लोकायुक्त रेड के दौरान फंसे पटवारी ने ऐसा कारनामा कर दिया जिससे रेड करने आई टीम हैरत में पड़ गई और पटवारी को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा,
कटनी।जिले के बिहलरी ग्राम के पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त ने 5 हज़ार की रिश्वत जैसे ही ट्रैप किया आरोपी पटवारी ने तुरंत ने पूरे रिश्वत के पैसे अपने मुंह में रख चबाने लगा और लाख कोशिश करने के बाद पटवारी ने रुपए अपने मुंह से नही निकाले। जिस पटवारी को जबलपुर लोकयुक्त के अधिकारियो ने तुरंत ही कटनी जिला अस्पताल लेकर पहुंची।देखें वीडियो
दरअसल जबलपुर लोकायुवक के अधिकारी कमलकांत उईके ने मीडिया कर्मियों को बताया कि शिकायतकर्ता कटनी जिले के बडखेरा निवासी चंदन सिंह लोधी ने जबलपुर लोकयुक्त में शिकायत की थी कि उनके दादा की जमीन के सीमांकन के नाम पर बिहलरी हलका पटवारी गजेंद्र सिंह द्वारा 5 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी गई है जिस शिकायत के बाद आज जब जबलपुर लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता के हाथ बिलहरी में पटवारी गजेंद्र सिंह लोधी प्राइवेट ऑफिस में रिश्वत के पैसे दिलवा उसके अरेस्ट करने ही पहुंची थी लेकिन पटवारी गजेंद्र सिंह ने लोकायुक्त की टीम को देख पूरे पैसे हो अपने मुंह में रख चबाने लगा लोकयुक्त की टीम ने बताया की पटवारी के पैसे चबाते ही उसे तुरंत की कटनी जिला अस्पताल लाया गया जहा उसके मुंह से डॉक्टरों द्वारा पैसे रिकवर कराने की कोशिश की जा रही है और बाकी के दस्तावेज जब्त किए जा रहे है
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ