उमरिया . साप्तााहिक जनसुनवाई के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याओं का कलेक्टर डा० कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण कराया गया । जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।
जनसुनवाई में काशी काछी ग्राम चंदवार ने वर्षा के कारण मकान गिरने पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम बिलाईकाप से आए चेतराम बैगा ने स्थगन के बावजूद खेती करने , ग्राम टिकुरा कठई से आए झुरू ने पूर्व में किए गए सीमांकन से संतुष्टि नही होने, ग्राम लोढ़ा से आए बाबूलाल राय ने गांव के लोगों द्वारा शासकीय रास्ते में जुताई कर रास्ता बंद कर देने संबंधी शिकायत दर्ज कराई । ग्राम बांका से आए गणेश एवं राम दास सिंह ने सीमांकन से अंसतुष्ट होने, ग्राम अखड़ार से आए लोगों ने चंद्रबली साहू द्वारा आदिवासियों की जमीन में जबरन कब्जा करने, ग्राम कोड़ार से आए अमर सिंह ने जमीन का मुआवजा दिलाने, अभिषेक सिंह ने पिता की कोविड से मृत्यु होने के बाद अनुकंपा नियुक्ति दिलाने तथा रनिया बाई ग्राम पठारी ने बच्चों् एवं नातियों द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने की शिकायत दर्ज कराई ।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, मुख्य चिकित्सा, एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ