Ticker

6/recent/ticker-posts

दलित महिला सरपंच से मारपीट और बदसलूकी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।



दलित महिला सरपंच को लाठी और जूते चप्पलों से पीटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,ग्राम पंचायत में मनमाफिक काम नही करने से नाराज दबंगो ने महिला सरपंच से गालीगलौज कर की थी मारपीट।


शिवपुरी।जिले के कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पहाड़ी में गांव के दबंगों ने दलित महिला सरपंच को महज इसलिए जूते-चप्पलों से पीटा, क्योंकि उसने दबंग के कहे अनुसार कागज पर साइन करने से मना कर दिया था। महिला सरपंच ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था मंगलवार को पुलिस ने फरार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये था मामला -

जानकारी के मुताबिक़ 16 जुलाई को रविवार को ग्राम पंचायत पहाड़ी की सरपंच गीता जाटव का बड़ा बेटा गोपाल जाटव किसी काम से खरई गया था। खरई में उसे धर्मवीर मिल गया, धर्मवीर ने उसे कहा कि मेरे कागज पर सरपंच के साइन करवा दे। गोपाल ने जब धर्मवीर से पूछा कि किस कागज पर साइन करवाना है तो उसने गोपाल से कहा कि मैं तो आदमी मारने जा रहा हूं, तुझे साइन करवाने पड़ेंगे। जब गोपाल ने साइन करवाने से मना कर दिया तो धर्मवीर ने उसके साथ मारपीट कर दी।

गोपाल ने गांव जाकर जब मां गीता जाटव को सारा घटनाक्रम बताया तो गीता बाई, धर्मवीर यादव की शिकायत करने के लिए उसके घर जा रही थी तो तो रास्ते में उसे धर्मवीर यादव, रामवीर यादव व मुलायम यादव ने घेर लिया। तीनों ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तुझे सरपंची हमारे हिसाब से करनी होगी। जब गीता ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो तीनों ने उसे सरेराह जमीन पर पटक-पटक कर जूते-चप्पलों से पीटा। गीता का कहना है कि धर्मवीर पिछले साल भर से लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा है कि उसे सरपंची उसके कहे अनुसार ही करनी पड़ेगी।

तीनों आरोपी गिरफ्तार -

पुलिस ने महिला सरपंच की शिकायत पर धर्मवीर यादव, रामवीर यादव व मुलायम यादव के खिलाफ एसटीएससी एक्ट तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया इसके बाद मंगलवार को फरार चल रहे तीनो आरोपियों जिसमे दो सगे और एक चचेरे भाई शामिल था को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ