उमरिया।कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने जनपद पंचायत मानपुर में कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित स्कूल चले हम कार्यक्रम में शामिल हुए । उन्होंने छात्राओं से संवाद करते कन्या शिक्षा परिसर में उन्हें दिए जा रहे नास्ता, भोजन एवं अन्य सुविधाओं के पूछताछ की जिस पर छात्राओ द्वारा बताया गया कि सुबह 8 बजे नास्ता एवं 9.30 बजे भोजन दिया जा रहा हैं । उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की पूरे मनोयोग से अपनी पढ़ाई करें एवं अपने जनपद, जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करे। शिक्षा से ही विकास के द्वार खुलते है। शिक्षा मानव को आत्म सम्मान दिलती है । उन्होंने कहा कि बडा लक्ष्य सामने रखकर अध्यापन का कार्य करे । आपने शिक्षको से कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ अन्य ज्ञान वर्धक जानकारी से भी अवगत कराए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने भी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने, शिक्षा परिसर में उपलब्ध हो रही सुविधाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर ने किराए के भवन में संचालित हो रहे कन्या शिक्षा परिसर का भी निरीक्षण किया । इस दौरान बताया गया कि कन्या शिक्षा 105 छात्राएं निवासरत है। कलेक्टर ने किचन का निरीक्षण किया जहां दाल, चावल, सब्जी बनना पाया गया, जो वर्तमान में उपस्थित 88 छात्राओं के हिसाब से कम था। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित मात्रा के अनुसार ही भोजन बनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान एस डी एम , सी ई ओ जनपद पंचायत मानपुर, तहसीलदार , अधीक्षक कन्या शिक्षा परिसर सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे.
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ