Ticker

6/recent/ticker-posts

दूसरे पहर उठी बाबा हुजूर की सवारी, बड़ी संख्या में शामिल हुए जायरीन

 

उमरिया ।जिले में मोहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है । गंगा जमुनी के संस्कृति का प्रतीक मोहर्रम पर्व जिले में हिंदू एवं मुस्लिम समाज दोनों मिलकर मनाते है। मोहर्रम की नौवी तारीख जिसे कत्ल की रात भी कहा जाता है , को दूसरे पहर बाबा हुजूर की सवारी नगर में गश्त की। बताया जाता है कि बाबा हुजूर की सवारी दूसरे पहर ईमामबाड़े से उठी। सवारी में हजारों की संख्या में जायरीन शामिल हुए । बाबा हुजूर की सवारी इमामबाड़े से उठकर पुरानी पोस्ट आफिस के पास बनाए गए मुरादगाह स्थल पहुंची जहां पर जिले एवं जिले के बाहर से आए जायरीनों को बाबा हुजूर के द्वारा मुराद बांटी गई। उसके बाद बाबा हुजूर जामा मस्जिद के लिए रवाना हुए , तत्पचात बाबा हुजूर की सवारी मुरादगाह होते हुए वापस ईमामबाड़ा पहुंची । सवारी उठने के पूर्व में स्थानीय इमामबाडे में जिले एवं जिले के बाहर से आए लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर सिन्नी चढ़ाई एवं बाबा हुजूर का दीदार किया । साथ ही देश के अमन चैन की दुआएं मांगी गई। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मोहर्रम की नौवी तारीख कत्ल की रात को बाबा हुजूर की सवारी उठने से लेकर ठण्डी होने तक पुलिस व्यवस्था तैनात रही । 



चाय एवं लंगर की रही व्यवस्था 

कत्ल की रात को मातेश्वरी दुर्गा पूजा सेवा समिति कैम्प द्वारा मुरादागाह के पास बाहर से आए जायरीनो के लिए निःशुल्क चाय की व्यवस्था की गई थी। इसी तरह विभिन्न जगहों पर लंगर बांटे गये , जिसमें बड़ी संख्या में जायरीनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रात भर लोगों की चहल पहल बनी रही। इसके साथ ही पुलिस की चौकस व्यवस्था भी मुरादगाह एवं सड़को पर बनी रही । 

आज मनेगा मोहर्रम 

मोहर्रम की दस तारीख यानि 29 जुलाई को मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। दोपहर बाद से इमामबाड़े में जायरीनो की भीड़ सिन्नी चढ़ाने के लिए पहुंचेगी । उसके बाद सायं 4 बजे के आस पास बाबा हुजूर की सवारी उठेगी जो, मुरादगाह पहुंचेगी जहां मुरादियों को मुराद बांटने के बाद जामा मस्जिद के लिए रवाना होगी ,तत्पचात पुनः जामा मस्जिद से बाबा हुजूर की सवारी गांधी चौक पहुंचेगी और खलेसर होते हुए स्थानीय कर्बला घाट पहुंचगी जहां बाबा हुजूर की सवारी ठण्डी होगी। बाबा हुजूर की सवारी में बाहर से भी बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचते है।  



लगाई गई मजिस्ट्रियल ड्युटी

कलेक्टर डा. के डी त्रिपाठी ने बताया कि मोहर्रम का पर्व 29 जुलाई को मनाया जाएगा । इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार , नायब तहसीलदारो की मजिस्ट्रियल ड्युटी लगाई गई है , जो अपने अनुभाग, तहसील अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाये रखेगे . इसके साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर कलेक्टर एवं कलेक्टर को समय समय पर अवगत कराना सुनिश्चित करेगे ।

(ब्यौरों रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ