विधायक शिवनारायण सिंह ने कुमार मंगलम विद्यालय नौरोजाबाद में स्कूल चलें हम अभियान में सहभागिता निभाई
उमरिया.प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चलने वाले तीन दिवसीय स्कूल चलें हम अभियान के तहत शाजापुर जिले के गुलाना सीएम राईज स्कूल में घंटी बजाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने 25 करोड़ की लागत से सर्व सुविधायुक्त उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता वाले सीएम राइज स्कूल का शुभारंभ भी किया । मुख्यमंत्री जी ने अपनें उदबोधन में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा कहा कि वे अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से आकाश उंचाईयों को छुएं तथा भारत में मध्यप्रदेश का तथा विश्व में भारत का नाम रोशन करें । मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव उदबोधन एवं प्रसारण जिले के सभी स्कूलों में देखा एवं सुना गया ।
स्कूल चले हम अभियान के प्रथम दिन बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कुमार मंगलम स्कूल नौरोजाबाद में अपनी सहभागिता निभाई । भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है । इस शिक्षा नीति में प्रकृति एवं संस्कृति पर आधारित शिक्षा की गुणवत्ता की गई है । शिक्षा मात्र भाषा में दी जाएगी । उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकार मय होता है । सभी विद्यार्थी एकाग्रता के साथ पढ़े तथा सफलता अर्जित करें । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सर्व सुविधायुक्त एवं उच्च गुणवत्ता वाले सीएम राईज स्कूल की परिकल्पना थी जो अब साकार होने लगी है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों के आने जाने की व्यवस्था, उच्च स्तरीय लैब की व्यवस्था की गई है। आपनें कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विद्यार्थियों के लिए गणवेश, निशुल्क् पाठय पुस्तक, छात्रावास की सुविधा , छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति , एक गांव से दूसरे गांव जाने पर सायकल की व्यवस्था, 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थियो के लिए लैपटाप की व्यवस्था, स्कूल में पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी की व्य्ावस्था , गांव की बेटी तथा प्रतिभा किरण योजनाओं का संचालन के साथ ही मेधावी छात्र जिन्होंने मेडिकल, इंजीनियरिंग ,ला सहित अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा मे सफलता पाई है या विदेशी शैक्षणिक शिक्षा संस्थाओं के लिए चयन हुआ है , उनकी पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी । आपने अभिभावकों से अपील की है कि उनके घर या आस पास कोई भी ऐसा बच्चा जिसने स्कूल में प्रवेश नही लिया हो उसे स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए आगें आएं।
तहसीलदार नौरोजाबाद पंकज नयन तिवारी ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का कैरियर मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद, जनप्रतिनिधि, अभिभावक, प्राचार्य अशोक पाण्डेेय सहित गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ