बीएलओ घर घर सर्वे कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की फीडिंग सुनिश्चित करें
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. के डी त्रिपाठी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम तथा तहसील दार बीएलओ की बैठक लेकर घर घर कर सर्वे करें तथा मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने या संशोधित करने से प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत डिटलाइजेशन पूरा करायें, जो मतदाता निशक्त है, उनसे आयोग व्दारा निर्धारित आवेदन करायें, जिससे निर्वाचन आयोग व्दारा मतदान के दौरान मिलने वाली सुविधायें मिल सकें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टी आर नाग, मीनाक्षी इंग ले, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, तहसील दार, नायब तहसील दार उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने इपिक रेशियो में सुधार करने, जेन्डर रेशियो की भी समीक्षा की . जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में ईव्हीएम मशीन के माध्यम से वोटिंग प्रोसेस की जानकारी देने तथा इपिक रेशियो तथा जेन्डर रेशियो बढाने तथा युवाओं जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। पुराने निर्वाचन क्षेत्र में वोटर टर्न आउट कम होने के कारणों का बूथवार विश्लेषण संबंधित ई आर ओ करें तथा वहाँ स्वीप की गतिविधियां संचालित की जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नये मतदाताओं तथा युवा मतदाताओं को आकर्षित करने का कार्य किया जाये तथा आयोग के पोर्टल में फोटो अपलोड करें, पोस्टर, निबंध लेखन, रंगोली आदि गतिविधियां संचालित की जाये।
(अंजनी राय की रिपोर्ट )
0 टिप्पणियाँ