Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यो को पूर्ण कराएं जिससे आम नागरिकों को त्वरित सुविधाएं सुलभ हो सकें – सांसद

 सांसद की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

उमरिया  - केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा चलाई  जा रही सभी योजनाएं महत्वाकांक्षी है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। योजना के अंतर्गत हो रहे विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रति सजग रहना और समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना आवश्यक है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यो को पूर्ण कराएं जिससे आम नागरिकों को त्वरित सुविधाएं सुलभ हो सकें। उक्त  आशय के निर्देश सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्रीमती हिमाद्री सिंह ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। 

 बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कलेक्टर डा० कृष्ण देव त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, जनपद अध्यक्ष मानपुर ममता सिंह , जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका मून सिंह, दिशा समिति के सदस्य आसुतोष अग्रवाल, मनीष सिंह बड़करे जनपद पंचायत सदस्य पाली, रोशन सिंह विधायक प्रतिनिधि सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे । 

      सांसद ने कहा कि कहा कि मनरेगा योजना, अमृत सरोवरों के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे जन-कल्याणकारी कार्यो के क्रियान्वयन तथा प्रभावशीलता की निगरानी में जन-भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसमें जन-प्रतिनिधियों को भी अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में पूर्ण कराने  के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। 

 बैठक में डी एम एफ के कार्यो की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2022 में 104 कार्य अुनमोदित है जिसमें से 30 कार्य स्वीकृत हुए है । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 6 कार्य प्रगतिरत है। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत 318 ग्रामों में कार्य किया जा रहा है जिसमें से 64 ग्रामों में कार्य पूरा हो चुका है । सांसद ने कहा कि यह मिशन प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यो को समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किये जायें। 

 रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में अमृत सरोवर के 203 तालाब कार्य हांथ मे लिए गए है जिसमें से 88 पूर्ण कर लिए गए है । महिला एवं बाल विभाग द्वारा बताया गया कि लाड़ली बहना योजना के तहत 1 लाख 9 हजार महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है । बैठक में वन विभाग द्वारा बताया गया कि बांस उत्पादन योजना के तहत तेंदुपत्ता संग्राहकों को धोती, चप्पल पानी की बोतल आदि का वितरण किया गया है । इसके साथ ही वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा हो गया है । 500 बंधन केंद्र स्वीकृत है । उमरिया जिले का महुआ लंदन को निर्यात किया गया है ।  

 विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों तथा मजरे टोलो में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों के द्वारा ट्रांसफार्मर बिगड़ने की शिकायत भी आ रही है, इसका भी ध्यान रखें कि वर्षा ऋतु में अगर कहीं ट्रांसफार्मर बिगड़ जाता है तो उसकी मरम्मत शीघ्रता से  कराई जाए। 

     सासंद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा में सृजित मानव दिवसों की संख्या में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास किए जाएँ तथा उनका भुगतान समय पर हो इसका भी ध्यान रखा जाए। 

उन्होंने कहा कि जो सड़क निर्माण के कार्य प्रारंभ है उन्हें  अधूरा न छोड़ा जाए। सूखे क्षेत्रों में वर्षा का जल सहेजने के उद्देश्य से तालाबों के निर्माण को प्राथमिकता पर लिया जाए। जन-कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन में जन-भागीदारी सुनिश्चित किया जाए।इसमें जन-प्रतिनिधियों को भी अपना दायित्व निभाना होगा.

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ