जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल मे किसानो के लिये अनेक योजनायें लागू की कई। इतना ही नहीं 27 लाख किसानो के कर्ज माफ कर दिये गये, परंतु खरीद-फरोख्त की सरकार बनते ही शिवराज ने वे सभी योजनायें बंद कर दी। 18 साल से आय दोगुनी करने का राग अलापने वाले मुख्यमंत्री चौहान के शासन मे किसानो को उनकी फसल का सही दाम तक नहीं मिल रहा। वे खाद, बीज और बिजली के लिये परेशान हैं। मुआवजा मांगने पर उन्हे गोली और लाठियां मिल रही है।
•सरकार बनते ही लागू होंगी ये योजनायेंं
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण किसानो की हालत बद से बदतर हो गई है। जिसे देखते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश मे सरकार बनते ही कृषक न्याय योजना लागू करने का वादा किया है। उनके द्वारा दी जाने वाली पांच सौगातों मे सिचाई के लिये पांच हार्सपावर तक के पंप के लिये मुफ्त बिजली, सभी किसानो का कर्ज माफ, दर्ज मुकदमो की वापसी तथा पुराना बिजली का बकाया माफ करना शामिल है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ