स्पर्श पोर्टल में दर्ज निशक्त जनों के फालोअप का प्लान तैयार करनें के दिए निर्देश
उमरिया .कलेक्टर डा० कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय कैंपस में स्थित जिला विकलांग पुर्नवास केंद्र उमरिया का निरीक्षण किया । उन्होंने फालोअप के लिए आए 6 वर्षीय सिध्दार्थ ताम्रकार निवासी हनुमान घाट उमरिया के पिता राज कुमार ताम्रकार से प्राप्त हो रही सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि बेटे को चलने में समस्यां है , इसकी फिजियोथेरेपी करानें के लिए विगत 15 दिनों से यहां आ रहे है । डा० आशा यादव द्वारा फिजियोथेरेपी की सुविधा दी जा रही है। केंद्र में श्रवण थेरेपी, मानसिक विकलांगता की थेरेपी, अस्थिबाधित लोगों के लिए थेरेपी की व्यवस्था है। कलेक्टर ने विभिन्न प्रकार की थेरेपियों के लिए आवश्यक उपकरण का प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार को भेजने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता को दिए ।
भ्रमण के दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्यााण विभाग, विषय विशेषज्ञ पाटले, गुनौरिया, डा० आशा यादव, नागलें , प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान स्पर्श पोर्टल में विभिन्न प्रकार की निशक्त वाले लोगों के पंजीयन का अवलोकन किया तथा निशक्तता के प्रकार के अनुसार सूची तैयार कर उनके फालोअप के निर्देश विषय विशेषज्ञों को दिए । साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले निशक्त जनों के फालोअप के लिए मैदानी अमले के सहयोग का प्लान तैयार करनें के निर्देश दिए । कलेक्टर ने केंद्र में चल रहे आधार सीडिंग कार्य तथा वहां उपलब्ध ट्रायसिकिल एवं व्हीकल चेयर का भी भौतिक सत्यापन किया । विभिन्न प्रकार की पंजियों का भी निरीक्षण किया ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ