शहडोल।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 08 अगस्त को शहडोल जिले के व्योहारी में आगमन हो रहा है जहां वे आम सभा को संबोधित करेंगे,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक जुलाई को शहडोल में आम सभा को संबोधित किया था अब राहुल गांधी के दौरे के इस दौरे को राजनीतिक और चुनावी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है,मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत मे विधानसभा होने वाले हैं,प्रदेश में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आगमन हो चुका है कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की जबलपुर में आम सभा हो चुकी है।बस अंतर सिर्फ एक छोर से दूसरे छोर का होगा। जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया है कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है,ब्यौहारी का चयन किये जाने को लेकर बताया जा रहा है कि यहां से रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, कटनी, जबलपुर समेत अन्य स्थानों से आने वाले कार्यकर्ताओं को आसानी होगी।
बजरंगबली की पूजा के बाद आम सभा को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी से प्रदेश में में चुनाव का बिगुल फूंकने आ रहे हैं,आयोजन समिति के मुताबिक राहुल गांधी पंहुचने के बाद सीधे बजरंगबली का दर्शन करेंगे जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल द्वारा आयोजन स्थल के समीप बजरंगबली के प्रसिद्ध मंदिरों का जायजा लेना शुरू कर दिया है, कयास लगाया जा रहा है कि विजयसोता स्थित हनुमान मंदिर को राहुल गांधी के दर्शम के लिए चुना जा सकता है, राहुल गांधी इस मंदिर में आएंगे हनुमान जी का दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना कर चुनावी आम सभा को संबोधित करने ब्यौहारी सभा स्थल पहुचेंगे।
जनजातीय वर्ग को साधने की कोशिश में राहुल गांधी
राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश का रण जीतने के लिए जनजातीय समुदाय को साधने एमपी के शहडोल जिले आ रहे हैं,विंध्य महाकौशल के सहारे जनजातीय समुदाय के प्रभाव वाली सीट जीतने का फार्मूला दोनों पार्टियां तलाश रहीं हैं,PM मोदी भी जनजातीय समुदाय के साथ संवाद करने के बाद भोज कर चुके हैं,अब राहुल गांधी के कार्यक्रम में सिर्फ जनजातीय समुदाय के प्रमुख लोगों से संवाद करने की भी बात सामने आ रही है।
कांग्रेस में शुरू हो गया बैठकों का दौर
राहुल गांधी के शहडोल आने का संकेत मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। बैठकों का दौर लगातार जारी है। ब्यौहारी में सभा स्थल के चयन से लेकर हनुमान मंदिर की तलाश जारी है। जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि 8 अगस्त की तैयारियां प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में चल रही हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ