Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम जन सेवा मित्र के 70 प्रतिभागी उम्मीदवारों का साक्षात्कार सम्पन्न,शेष 18 को।


उमरिया।जिला मुख्यालय स्थित शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में सोमवार को 
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023( द्वितीय बैच) के अंतर्गत जिले के करकेली,मानपुर एवं पाली ब्लाक से चयनित 70 जन सेवा मित्र पद के प्रतिभागी उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया के तहत  साक्षात्कार सम्पन्न हुआ है,साक्षात्कार पैनल में  डिप्टी कलेक्टर  टी.आर नाग,सीएम फेलो रूपल जैन,और जिला समन्वय राष्ट्रीय सामाजिक सेवा योजना अरविंद शाह वरकड़े मौजूद रहे,साक्षात्कार के बाद चयनित प्रतिभागियों की सूची शीघ्र जारी की जाएगी सीएम फ़ेलोशिप रूपल जैन ने बताया है कि शेष प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया 18 जुलाई मंगलवार को शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में ही सम्पन्न कराई जाएगी, साक्षात्कार प्रक्रिया को सफल बनाने में डॉ रमेश प्रसाद कॉल सहित जन सेवा मित्र अंशिका मिश्रा,गीता सिंह, अंब्रिका प्रसाद महार,गिरवर सिंह,प्रदीप सिंह, राजेश सिंह, माला सोनी,गोल्डी सोनी,अंकित प्रजापति,दीपक महोविया,अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

क्या है जन सेवा मित्र योजना

मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में जिले के तीनों ब्लाकों में 15-15 प्रतिभागियों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए पूर्व में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे,आवेदित आवेदनों में वरिष्ठता क्रम के आधार पर एक पद पर तीन प्रतिभागियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है जिसमे एक का चयन किया जाएगा,चयनित उम्मीदवार अपने निर्धारित क्षेत्र में राज्य सरकार की योजनाओँ का प्रचार-प्रसार और जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता प्रदान करेंगे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ