Ticker

6/recent/ticker-posts

पति की मृत्यु के बाद संबल योजना बनी सहारा

 

उमरिया-जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1 भंगहा निवासी सुमन कोल पति छोटू कोल बताती है कि उनके पति के निधन के बाद संबल योजना सहारा बनी । 

जिला मुख्योलय के वार्ड क्रमांक 1 भंगहा निवासी सुमनलता कोल पति छोटू कोल ने बताया कि पति छोटू कोल की अस्वस्थ्य होने के कारण उनकी मृत्यु 11 जुलाई 2022 मे हो गई थी । परिवार का भरण पोषण उनकी सास द्वारा चूनागारा में मजदूरी करके किया जा रहा है। सुमनलता के दो बेटे है बड़ा बेटा यश कोल कक्षा 3 एवं छोटा बेटा साहिल कोल एलकेजी कक्षा में सिल्वर डी प्ले स्कूल में अध्ययनरत है। 

उन्होने बताया कि संबल कार्ड योजना में पंजीयन होने के कारण दो लाख रूपये की राशि खाते में प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि वे इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई लिखाई में खर्च करेगी। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ