Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसीलदार , नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण प्रशासकीय आधार पर अन्य जिले के लिये किया गया

 

उमरिया । म०प्र०शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश एवं म०प्र०शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश द्वारा जिले में पदस्थ तहसीलदार / नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण प्रशासकीय आधार पर अन्य जिले के लिये किया गया है।कलेक्टर डॉ के डी त्रिपाठी ने बताया कि रमेश परमार तहसीलदार पाली का स्थानांतरण जिला शाजापुर के लिए किया गया , जिसका प्रभार दिलीप सोनी नायब तहसीलदार पाली को सौपने को कहा गया है। 

  संध्या रावत नायब तहसीलदार प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख  का स्थानांतरण जिला छिंदवाड़ा के लिए किया गया है, जिसका  प्रभार सतीश सोनी प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख को सौपने को कहा गया है। भीमसेन पटेल नायब तहसीलदार मानपुर का स्थानांतरण जिला डिंडौरी के लिए किया गया है, जिसका प्रभार सनत कुमार सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार को सौपने को कहा गया है। 


  इसी तरह ब्रन्देश पांडेय नायब तहसीलदार चंदिया का स्थानांतरण जिला दमोह के लिए किया गया है, जिसका प्रभार कौशल सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार चंदिया को सौपने को कहा गया है। दशरथ सिंह नायब तहसीलदार बिलासपुर का स्थानांतरण जिला सीधी के लिए किया गया है, जिसका प्रभार संतोष कुमार चौधरी प्रभारी नायब तहसीलदार  को सौपने को कहा गया है। राजेश पारस नायब तहसीलदार मानपुर का स्थानांतरण जिला सीधी के लिए किया गया है, जिसका प्रभार कन्हैया दास पनिका प्रभारी तहसीलदार मानपुर को सौपने को कहा गया है। आशीष कुमार चतुर्वेदी नायब तहसीलदार तहसील नजूल उमरिया का स्थानांतरण जिला कटनी के लिए किया गया है , जिसका प्रभार सतीश सोनी प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ़ को सौपने को कहा गया है। अनुराग सिंह मरावी नायब तहसीलदार करकेली का 

  स्थानांतरण जिला सतना के लिये किया गया है, जिसका प्रभार लक्ष्मी वर्मा प्रभारी तहसीलदार करकेली को सौपने को कहा गया है। 

   कलेक्टर ने बताया कि संबंधित तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो को स्थानांतरित जिले के लिए भारमुक्त कर दिया गया है।  तहसीलदार तहसील बिलासपुर, चंदिया का डीडीओ प्रभार श्री सतीश सोनी, प्र. तहसीलदार तहसील बांधवगढ एवं तहसीलदार तहसील पाली का डीडीओ प्रभार श्री पंकज नयन प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद जिला उमरिया को सौंपा गया है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ