Ticker

6/recent/ticker-posts

पेट्रोल पंप खुलवाने का झांसा देकर व्यापारी से दो करोड़ की ठगी,पति पत्नी समेत दो आरोपी गिरफ्तार


कोतवाली थाना क्षेत्र के एक व्यापारी को पेट्रोल पंप खुलवाने का झांसा देकर दो करोड़ से अधिक की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दिल्ली से आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया है, आरोपियों कि दस दिन की पुलिस रिमांड मिली है आरोपियों के चार बैंक में खाते भी हैं,सभी खातों को होल्ड करा दिया गया है,इस मामले में अन्य आरोपी और भी हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम दिल्ली स्थित संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है।


कटनी।पुलिस अधीक्षक कटनी ने बताया कि पेट्रोल पंप खुलवाने के लिए रघुनाथ गंज निवासी व्यापारी मनोज कस्तवार को गौरव शर्मा नामक व्यक्ति ने 15 दिसंबर 2020 को मोबाइल पर काॅल किया था, जिसके झांसे में आकर 17 दिसंबर को उन्होंने खाते में 50 हजार रुपए डाल दिए,इसके बाद ठगों ने अलग-अलग खातों में अभी तक थोड़ी थोड़ी रकम मिलाकर करीब 2 करोड़ 14 लाख रुपए कि राशि जमा करवाई,अपने साथ हुई ठगी कि शिकायत मनोज कस्तवार ने 19 जुलाई 2023 को कोतवली थाने में की,ठगी कि शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी करने का मामला दर्ज करमामले की विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली से दो आरोपियों को पकड़ा गया है,जिनमें रिहाना खान और उसका पति हिमताज खान शामिल है,आरोपियों कि दस दिन की पुलिस रिमांड ली गई है,कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों से लैपटाॅप जब्त किया गया है,आरोपियों के एक्सिस बैंक,कोटक- महिद्रा और बंधन बैंक में एकाउंट है,पुलिस ने यह भी बताया कि रेहाना के खाते में 9 लाख 31 हजार और हिमताज के खाते में 2 लाख 20 हजार रुपए हैं, आरोपियों के सभी खातों को होल्ड करा दिया गया है,इस मामले में अन्य आरोपी भी है,जिनकी तलाश की जा रही है,पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया है, पुलिस टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है,पुलिस टीम आरोपियों की तलाश के लिए हिमताज को साथ में ले गई है,वही अरेस्ट हुए आरोपियों से नई कार,एक लैप टॉप,मोबाइल फोन कई बैंक के एटीएम सहित 2 लाख 20 हजार रुपए कैश रुपए जब्त किए है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ