Ticker

6/recent/ticker-posts

आदिवासी किशोर की गोली मारकर हत्या,संदेहियों से पूछताछ कर रही पुलिस।


रायसेन में आदिवासी किशोर की एयरगन के छर्रे लगने से मौत हो गई,
घटना शुक्रवार रात की है,पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। इस आधार पर पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है।

रायसेन।मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बम्होरी थाने के ग्राम पड़रिया में एक नावालिग आदिवासी किशोर की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई है खेत पर काम करने बाले गिरवर आदिवासी के बेटे रोहित की गोली मारकर हत्या की गई है,गिरिवर के 2 बेटे एक बेटी है मृतक रोहित के पिता गिरिवर के मुताबिक बीती रात आशीष धाकड़ कृष्णपाल यादव जीतेन्द्र रात करीबन 9 बजे आये और ऊपर कमरे में चाय पीने रोहित को बुलाया जहां से आवाज आने पर वे वहां पंहुचे जहां कमरे में रोहित के पेट से खून निकल रहा था जिसे अस्पताल लाया गया जहां उसे उपचार हेतु तत्काल बरेली सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है और संदेहियों को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है,वहीं घटना की जानकारी के बाद आदिवासी समुदाय के लोग बम्होरी थाने में आरोपियों की गिरफ्तारी की माग को लेकर एकजूट हुए और नारेबाजी करने लगे,बरेली अस्पताल में 2 डॉक्टरों के द्वारा मृतक का पीएम किया गया डॉक्टर अभिषेक ठाकुर ने गोली लगने ओर अत्यधिक खून बह जाने से मौत होना बताया है,मृतक रोहित के पिता गिरिवर ने  हत्या का आरोप लगाते हुए बताया है कि पूर्व पीडब्लूडी एसडीओ जसवंत धाकड़ के खेत पर वह और उसका परिवार मजदूरी करते हैं वही एक मकान में रहते हैं खेत पर ट्रैक्टर चालक आशीष धाकड़ एवं भैंस की देखभाल करने वाला  कृष्ण पाल यादव ( छोटू ) जीतेन्द्र धाकड़  मृतक रोहित के साथ ऊपर वाले कमरे में थे, अचानक आवाज सुनकर ऊपर कमरे में गया लड़के रोहित को पेट में खून निकलते देखा जिसे तत्काल बरेली इलाज हेतु ले गए रास्ते में मौत हो गई, पुलिस द्वारा मर्ग पंजीबद्ध किया गया है संदेहियो को पूछताछ हेतु थाना बुलाया गया है, एफएसएल टीम, एसडीओपी सिलवानी राजेश तिवारी, टीआई माया सिंह विवेचना में लगे हुए हैं विवेचना में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मृतक के पिता गिरवर ठाकुर का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने गोली मारी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ