Ticker

6/recent/ticker-posts

जलक्रान्ति के तहत कुओं व नलकूपो को चिन्हांकित कर पुर्नजीवित करने का शुरू हुआ अभियान

 



उमरिया - कमिश्नर शहडोल की पहल पर शुरू हुआ जलक्रान्ति अभियान अब उमरिया जिले में भी वृहद रूप ले रहा है। उप संचालक कृषि श्री खेलावन डेहरिया द्वारा बताया गया कि सूखे व दम तोड़ चुके अथवा जलस्तर अत्यंत कम हो चुके कुओं व नलकूपों को जलक्रान्ति अभियान के तहत चिन्हांकित किया जाकर इनके आस पास विशेष तकनीक से ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे कि इनमें बारिश का पानी ज्यादा से ज्यादा संग्रहित किया जाकर इनका जलस्तर बढ़ाया जा सके। कुओं व नलकूपों को पुर्नजीवित करने का यह महा अभियान जमीन के जलस्तर को बढ़ाने के साथ ही जलसंकट जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर साबित होगा। इस अभियान के तहत कृषि व उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारियों के पंचायत व विकासखण्डवार दल गठित कर शहडोल के पकरिया गाँव में 7 जुलाई को कमिश्नर शहडोल की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों द्वारा कुओं व नलकूपों को रिचार्ज कर पुर्नजीवित करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

जलक्रान्ति अभियान के तहत कृषि व उद्यानिकी विभाग के गठित दल गाँव गाँव जाकर सूखे व जलस्तर कम हो चुके कुओं व नलकूपों को चिन्हांकित कर पुर्नजीवित करने का काम किया जा रहा है, उमरिया जिले में अभी तक कुल 159 कुआं व नलकूपों को चिन्हांकित कर विशेष तकनीक के द्वारा पुर्नजीवित करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है, जिनमें से 52 कुओं व 4 नलकूपों को पुर्नजीवित करने का कार्य सम्पन्न हो चुका है। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ