हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करेें - जिला प्रभारी मंत्री
उमरिया।शासन द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित की जा रही है। अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजना से लाभान्वित किया जाए, ताकि अंतिम पंक्ति पर खड़ा व्यक्ति भी शासन की योजना का लाभ पाकर अग्रिम पंक्ति मे आ जाए। आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ पाने के लिए परेशानी नही हो, इसका भी ध्यान रखा जाए। उक्त आशय के विचार राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार जल संसाधन एवं जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न जिला अधिकारियों की बैठक मे व्यक्त किए।
बैठक में विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, टी आर नाग, जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी मंत्री द्वारा बैठक में कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय क्षेत्र उमरिया, पीडब्ल्यूडी विभाग, मत्स्य विभाग, डब्ल्यू आर डी, बिजली विभाग, खनिज विभाग , आबकारी विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा की।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने उप संचालक कृषि से कहा कि जिले में खाद, बीज की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए इसके साथ ही जिले की उर्वरक दुकानों को वेरीफाय किया जाए । लाइसेंस वाले खाद, बीज की दुकानों का अधिकारी, इंस्पेक्टर निरीक्षण करें एवं गड़बड़ी पाए जाने पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराना सुनिष्चित करें। आपने पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिषन के तहत जहां गढ्ढे खुद गए है एवं ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कार्य करने के कारण पाईप लाईन नही बिछ पाई है उन ठेकेदारों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही जल जीवन मिषन के तहत जहां पाईप लाईन बिछा दी गई है एवं पानी उपलब्ध हो रहा है, उस क्षेत्र में शुद्ध एवं साफ पेयजल मिल रहा है या नही इसकी जानकारी सीईओ जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव से प्राप्त की जाए।
बैठक में जिला प्रभारी मंत्री को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आर के मेहरा ने अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में सिकल सेल की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सिकल सेल के मरीज को मिलने वाले उपचार के साथ जो अन्य सुविधाएं मुहैया होनी है, वह सुनिष्चित की जाए। आपने में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि आम नागरिकों से अपील की जाए कि जीव जंतु के काटने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराएं ताकि मरीज का समुचित इलाज किया जा सके। आपने कहा कि बारिष के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए समस्त सामुदायिक, प्राथमिक अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध रहें, ताकि ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए परेषानी का सामना नही करना पड़े। बैठक में नगरीय क्षेत्र उमरिया की समीक्षा के दौरान जिला प्रभारी मंत्री को सीएमओ उमरिया ने बताया कि जिले में पट्टा धृति अधिनियम के तहत सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सन 2020 के पूर्व के निवासी पट्टाधृति अधिनियम के तहत पात्र होगे।
बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि बारिष के दौरान जो पुल, पुलिया क्षति ग्रस्त हुई है , उनका निरीक्षण पीडब्ल्यूडी , पीएमजीएसवाय संयुक्त रूप से कर लें , और उसे दुरूस्त कराया जाए।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 103 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया जाना है जिसमें से 86 अमृत सरोवरों का कार्य पूर्ण कर लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों को पूर्ण किया जा रहा हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्य जारी है। सभी ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में काम उपलब्ध है। बरसात के मौसम में मिट्टी के कार्य किए जा रहे है।
जिला प्रभारी मंत्री ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं आबकारी अधिकारी से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार उमरिया जिले में आहाते बंद है या नही, शराब की पैकारी हो रही या नही , इसका निरीक्षण किया जाए , निरीक्षण के दौरान यदि आहाते खुले पाए जाते है, या फिर पैकारी होती पाई जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिष्चित किया जाए। इसके साथ ही शराब दुकानो का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए । निरीक्षण के दौरान यदि प्रिंट रेट से अधिक शराब विक्रय होना पाया जाता है तो कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह यदि अवैध पैकारी के केस मिलते है तो उस पर विक्रेता के आधार पर ठेकेदार पर भी कार्यवाही की जाए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अभी हाल ही में प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब बेचने वाले ठेकेदारो पर कार्यवाही की गई है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ