Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा महाकाल की सवारी में बालकनी से थूकने के मामले में तीन पर एफआईआर दर्ज।



उज्जैन में सावन के दूसरे सोमवार पर निकली भगवान महाकाल की सवारी के दौरान तीन लड़कों पर थूकने का आरोप लगा है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने सोमवार देर रात खारा कुआं थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपी लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया है,शहर के थाना खाराकुंवा क्षेत्र अंतर्गत टंकी चौराहा समीप बने घरों की बालकनी व छत पर खड़े कुछ असामाजिक तत्वों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।


उज्जैन।वायरल वीडियो में असामाजिक तत्व छत पर व बालकनी से पानी पीकर थूंकते हुए आ रहे नजर आ रहे हैं,शहर के बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे कार्यकर्ताओं के साथ व इंदौर के वार्ड 19 से भाजपा पार्षद मासूम जायसवाल कार्यकर्ताओं के साथ खाराकुआं थाना पहुचें है। जहां नारे बाजी के बीच पुलिस को वीडियो उपलब्ध करवाते हुए बताया की *असामाजिक तत्व बाबा महाकाल की सवारी के ऊपर थूंक रहे है* पूरे मामले में एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने पुष्टि की और कहा कि 3 संदिग्धों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है,सभी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने व धार्मिक उन्माद फैलाने की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी निकल रही थी। सवारी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए टंकी चौक पहुंची थी। यहां बहुमंजिला भवन पर तीन युवक खड़े हुए थे। सवारी के गुजरने के दौरान युवकों द्वारा नीचे खड़े भक्तों पर थूका गया।

(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ