Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूल चले हम अभियान की कलेक्टर द्वारा समीक्षा

 

उमरिया  . स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डा० कृष्ण देव त्रिपाठी ने शत प्रतिशत बच्चों को कक्षा 1 में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए है। उन्हो्ने कहा कि 1 जुलाई से विधिवत रूप से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो चुका है। शासन द्वारा शिक्षकों के स्कूल पहुंचनें का समय प्रातः 10 बजे तथा स्कूल छोड़ने का समय सायं 5 बजे निर्धारित किया गया है। सभी शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचें तथा छोड़े। स्कूल में उपस्थित रहने के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालन करें। विद्यार्थियों को मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त  मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाए । इसके साथ ही कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में शत प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जाए। किन्हीं  कारणों से जो बच्चें शाला अप्रवेशी रह गए है , उनका चिन्हांकन कर प्रवेश दिलाया जाए। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण कराया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा डीपीसी का अमला नियमित रूप से भ्रमण कर स्कूलों का निरीक्षण करे। 

 कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जब भी वह भ्रमण में जाएं तो स्कूलों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ