Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण

 

उमरिया। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने शासकीय  उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया,  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढ़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या चंदिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक चंदिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखड़ार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौडिया, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर, शासकीय प्राथमिक शाला बौली टोला का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय शासकीय प्राथमिक शाला बौली टोला में कुल दर्ज 32 विद्यार्थी में से एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं पाए गए। शासकीय प्राथमिक शाला सीता पाल बंद पाई गई। प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार  विद्यालय में समय विभाग चक्र तैयार कर अध्ययन अध्यापन कार्य कराना सुनिश्चित करनें, सभी शिक्षक, शिक्षक डायरी अनिवार्य रूप संधारित करने, प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार कराना सुनिश्चित करने, प्रत्येक शनिवार को सतत एवं व्यापक ,अधिगम एवं मूल्यांकन की गतिविधि निर्देशानुसार कराना सुनिश्चित करने, सभी विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग की विभागीय योजनाओं को अवगत कराते हुए समय सीमा में योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । 

 निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों में अनियमितताएं पाई गई हैं उन विद्यालयों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जा रहे है  जवाब संतोषजनक ना पाए जाने पर एक वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ