Ticker

6/recent/ticker-posts

डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत समेत दलाल के ऊपर एफआईआर के निर्देश।



जिले में प्रसूति सहायता योजना में गड़बड़ी करने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत एक दलाल के ऊपर कलेक्टर ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं,मामला प्रसूताओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता से जुड़ा है।


डिंडोरी। जिले में प्रसूति सहायता योजना में गड़बड़ी पाए जाने के मामले में जिला कलेक्टर विकास मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमपुर में पदस्थ डाटा एंट्री आपरेटर समेत एक अन्य दलाल के ऊपर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं,कलेक्टर ने मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमपुर के जिम्मेदार अधिकारी पर आपराधिक जबाबदेही का निर्धारण कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने व फर्जीबाड़े में शामिल सभी दोषी शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए है बता दें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमपुर में बीते दिनों प्रसूति सहायता योजना समेत हितग्रहियों को दी जाने वाली योजनाओँ के क्रियान्वयन और हितग्रहियों को मिलने वाले लाभ में गड़बड़ी का मामला सामने आया था जिसके बाद कलेक्टर ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मामले में एफआईआर और अन्य शामिल लोगों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ