उमरिया।वर्षा काल में संक्रामक बीमारियों की अशंका बढ़ जाती है। कलेक्टर डा० कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बस्तियों मे जल भराव की स्थिति नहीं होने दें। नालियों एवं नालों की लगातार सफाई की जाए। नगरीय क्षेत्रों में मुख्य मार्गाे के साथ ही विभिन्न बस्तियों में नियमित साफ सफाई जारी रहे। आपनें कहा कि घर घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त किया जाए। संग्रहित कचरे का निपटान भी किया जाए । बाजारों में सड़ी गली सब्जियां, फल का विक्रय नही हो, इसके लिए निरीक्षण का अभियान चलाया जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टीे कलेक्टिर टी आर नाग, संबंधित निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ