कर्मचारियों की लगाई गई डयुटी
उमरिया । भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी के अवेयनेस कैंपेन 10 जुलाई से प्रारंभ किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा० कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी के अवेयरनेस कैंपन हेतु ईव्हीएम प्रदर्शन सेंटर कलेक्ट्रेट हाल में स्थापित किया गया है, जिसके संचालन के लिए कर्मचारियों की डयुटी लगाई गई है।
जिन कर्मचारियों की डयुटी लगाई गई है उनमें लालमणि प्रजापति राजस्व निरीक्षक , विवेक द्विवेदी सहायक वर्ग-3 महिला एवं बाल विकास विभाग एवं किशन बैगा भृत्य अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बांधवगढ़ शामिल है। कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि जिला निर्वाचन कार्यालय से ईव्हीएम मशीन प्राप्त कर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। ईव्हीएम प्रदर्शन सेंटर का संचालन कर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करे इसके साथ ही व्हीव्हीपीएटी स्लिप को प्रतिदिन श्रेडिंग मशीन से विनष्टीेकरण करना सुनिश्चित करेगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ