Ticker

6/recent/ticker-posts

सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर सहित जिला प्रमुख अधिकारियों ने की जनसुनवाई

 जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का किया गया निराकरण 

 उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे , संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, एसडीएम टी आर नाग, डिप्टीे कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारियों द्वारा जिले भर से आये आवेदकों की समस्यायें सुनी गई तथा उनका निराकरण किया गया । चंदिया से आए करनू कोल ने बताया कि वह चंदिया बीट में अग्नि सुरक्षा श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा था । वन  विभाग द्वारा उसे निकाल दिया गया है । ग्राम कटार से आए आकाश प्रजापति ने गांव के लोगों द्वारा प्रताडि़त करनें, ग्राम छांदाकला से आए दिलीप कोल ने ताप विद्युत केंद्र मंगठार में श्रमिक के रूप में सेवा से निकाल दिए जाने, इंदर सिंह चंदिया ने घर के सामनें कुछ लोगों द्वारा दीवार खड़ी कर देने , भईया लाल केवट उमरिया ने जल संसाधन विभाग द्वारा चुनाव के दौरान किए गए कार्य का वेतन नही देने, परदेशी लाल चर्मकार भरेवा ने गलत नक्शा  तरमीम करने , मंगल बैगा वार्ड नंबर 4 पाली ने पात्रता पर्ची से नाम काट देने , फगुनी बाई ग्राम बंधवाटोला ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने संबंधित आवेदन किया । (अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ