उमरिया,।प्रशासन अक्सर किसी बड़ी वारदात के बाद ही जागता है बीते दशक भर से नौरोजाबाद और पाली के बीच राजमार्ग में पड़ने वाले पुल में रेलिंग नही है बीच लोहे की रेलिंग लगाई भी गई लेकिन कबाड़ चोरों ने उसे पार कर दिया,इस पुल में रेलिंग न होने के कारण पहले भी कई दुर्घटनाये हुई हैं लेकिन प्रशासन पुल में सुरक्षा के लिहाज से रेलिंग लगाने के लिये नही चेता लेकिन रविवार की देर रात हुए हादसे में जब दो लोगों ने जान गंवा दी तब प्रशासनिक अफसरों के मन मे कर्तव्यबोध का भाव पैदा हुआ और सोमवार की सुबह से ही पुल में रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है,
देखें वीडियो कितनी गहराई में गिरी थी कार।
लेकिन क्या यह रेलिंग स्थायी है और क्या गारंटी है फिर इसे कबाड़ चोर नही चुरा ले जाएंगे, फिलहाल एक बड़ी दुर्घटना जिसने शहडोल उमरिया सहित पूरे संभाग को हिलाकर रख दिया,एक आठ साल के मासूम जिसने असमय अपने माता-पिता को खो दिया,एक दंपत्ति जिनके सामने अभी पूरी दुनिया जीने और देखने के बाकी थी दुनिया से रुखसत हो गए तब प्रशासन ने को अपनी जिम्मेदारी समझ आई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ