Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ में फिर हुई बाघ की मौत,सप्ताह भर के भीतर दूसरी घटना।


बाँधवगढ में फिर हुई बाघ की मौत,कारण अज्ञात,मानपुर बफर परिक्षेत्र के देवरा बीट की घटना,सप्ताह भर पुराना सड़ा गला शव मिलने से हड़कंप।

उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में सप्ताह भर के भीतर दूसरे बाघ की मौत हो गई है खास बात यह कि शुक्रवार को बाघ की मौत का पता  उसी बीट के जंगल मे चला है जहां सप्ताह भर पूर्व एक बाघिन मृत अवस्था मे पाई गई थी,पार्क के गश्ती दल ने दोपहर बाघ का शव देखा और प्रबंधन को इसकी सूचना दी जिसके बाद उच्च अधिकारी ,फोरेंसिक टीम और वन्य जीव चिकित्सक का दल मौके पर पंहुचा और बाघ का पीएम कराकर शवदाह कराया गया है प्रबंधन के मुताबिक बाघ की मौत किन परिस्थियों में हुई है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा,हालांकि एक ही स्थान के आसपास दो बाघों की मौत से कई सवाल खड़े हुए हैं।


17 जुलाई को मिला था बाघिन का शव

बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के देवरी बीट में ही 17 जुलाई को एक बाघिन का शव मिला था और मृत बाघिन की पीठ में गंभीर घाव के निशान थे प्रबंधन ने इस बाघिन के मौत मामले में मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नही किया था,पार्क के इसी इलाके में लगातार दो बाघों की मौत रहस्यमयी बनी हुई है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ