Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय गुरूवाही का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 

उमरिया । कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने ग्राम गुरूवाही स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तक आदि के संबंध में पूछताछ की । जिस पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय में 36 बच्चे दर्ज है, जिसमे आज 22 बच्चे विद्यालय पाए गए  । इसी तरह माध्यमिक विद्यालय में 25 बच्चे दर्ज है , जिसमे आज 13 बच्चे विद्यालय पाए गए। विद्यालय की कैशबुक , पासबुक का अवलोकन किया गया । पंजी संधारित नही पाई गई । मध्यान्ह भोजन  के संबंध में विद्यार्थियों से पूछताछ की गई । शाला त्यागी , शाला अप्रवेशी विद्यार्थियों, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, मध्यान्ह भोजन, शौचालय, अध्यापन कार्य की जानकारी ली गई और परिसर में शौचालय का अवलोकन किया गया । गंदगी पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए  प्रधानाध्यापक राम प्रसाद द्विवेदी एवं जन शिक्षक सुनील त्रिपाठी की दो दो वेतन वृद्धि तत्काल रोकने के निर्देश दिए गए है। 

 कलेक्टर ने कक्षा 3 की छात्रा कीर्ति सिंह से अध्ययन कार्य के संबंध में पूछताछ की । कलेक्टर ने शिक्षक अनुसया भगत से कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करें। 

  

 निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, ए पी ओ भरद्वाज, जन शिक्षक, ए एस ओ जे एल मोगरे सहित जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ