सड़क दुर्घटना में आवारा मवेशियों से परेशान लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया गाय के गले मे हमे जगह दो लिखी हुई तख्ती टांगकर लोगों ने जुलूस निकालते हुए गौशाला की मांग की है।
शिवपुरी।जिले के बदरवास जनपद के ग्राम पंचायत खतौरा में अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जहां खतौरा ग्राम पंचायत में गौशाला ना होने के चलते ग्रामीणों ने गोवंश के गले में "हमें जगह दो" की तख्ती डालकर गौवंश के झुंड को एक रैली के रूप में पंचायत में घुमाया। बता दें कि खतोरा पंचायत में गौशाला का निर्माण नहीं कराया गया है जबकि खतौरा पंचायत की जनसंख्या 61 सौ की है और ग्रामीणों के पास खुद के सैकड़ो मवेशी है। इसके अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में इस पंचायत में आवारा मवेशी भी है जिनसे गांव की जनता परेशान है।
ग्रामीण जसमन सिंह का कहना है कि गांव में गौशाला ना होने के चलते आवारा मवेशी सड़कों पर की घूमने को मजबूर है इसके चलते मवेशी हादसे का शिकार हो जाते हैं साथ ही मवेशियों के सड़क पर बैठने के कारण कई वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं जबकि खतोरा पंचायत एक बड़ी पंचायत है। इस पंचायत से कई नेता विधायक बने हैं। इसके बावजूद इस पंचायत में गौशाला को स्वीकृति नहीं मिल सकी इसी के चलते आज कोलारस विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए मवेशियों के गले में "हमें जगह दो" के नाम की तख्ती को डालकर ग्रामीणों के द्वारा मवेशियों को साथ लेकर विरोध जताया गया। बता दें कि खतोरा जनपद पंचायत से लगभग 6 किलोमीटर दूर रामगढ़ पंचायत में गौशाला का निर्माण कराया जा चुका है जबकि रामगढ़ खतौरा से बहुत ही छोटा गांव है। इस मामले में पंचायत सचिव मनोज शर्मा का कहना है कि स्वीकृति न मिलने के कारण पंचायत में गौशाला का निर्माण नहीं हो सका है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ