Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहर्रम का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की जिला शांति समिति की अपील

 

उमरिया.मोहर्रम का त्योहार 29 जुलाई को मनाया जाएगा। उमरिया जिले में मोहर्रम का त्यो हार काफी उत्साह से मनाया जाता है । जिले के बाहर के भी श्रध्दालु जिले में आते है। जिला शांति समिति ने जिलावासियों से अपील की है कि जिले की परंपरा के अनुसार मोहर्रम का त्योहार भी शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाया जाए । कलेक्टर डा के डी त्रिपाठी ने जिला शांति समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में विभिन्न थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित की जाए तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए । बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां , वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, एसडीएम टी आर नाग, होमगार्ड कमाण्डेंट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जी आर रायकवार, सहायक यंत्री विद्युत मण्डाल,  पूर्व विधायक अजय सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह,  राकेश प्रताप सिंह, शंभूलाल खट्टर, पुष्पराज सिंह, राजेश शर्मा, मेंहदी हसन, जामा मस्जिद के सदर मो. यासीन खान, मो. आजाद उपस्थित रहे। 

 कलेक्टर ने त्योहार के अवसर पर साफ सफाई, आवागमन मार्ग की मरम्मत, पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । कलेक्टर ने कहा कि त्योहारों के दौरान प्रदूषित या सड़े गले खाद्य पदार्थ का विक्रय नही हो, इसके लिए एसडीएम एवं खाद्य औषधि निरीक्षक द्वारा जांच का विशेष अभियान चलाया जाए । त्योहारों के दौरान आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सड़को के किनारें दुकानें संचालित नही की जाए । 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्तमान में श्रावण मास का भी त्योंहार चल रहा है । सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं जाए । आपनें कहा कि त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्टा न तो डाली जाए और न ही फारवर्ड की जाए । सायबर सेल द्वारा वाट्सअप पोस्ट की मॉनीटरिंग की जा रही है । इसी तरह आपनें त्योहारों के दौरान बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों डीजे आदि में आपत्ति जनक गानें या नारे नही लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही नगर मे आवारा पशुओ के नियंत्रण हेतु मुहिम चलानें के भी निर्देश दिए।  


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ