Ticker

6/recent/ticker-posts

खरीफ फसल के दौरान किसानों को पर्याप्त मात्रा में शासन द्वारा निर्धारित दर में रासायनिक उर्वरक प्राप्त हो- कलेक्टर

 


उमरिया- जिले में अच्छी वर्षा होने से खरीफ की बुवाई का कार्य तेजी से किसानों द्वारा किया जा रहा है । किसानों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर पर्याप्त मात्रा में रासायनिक मिले, उन्हें किसी परेशानी का सामना नही करना पड़े , इसके लिए उप संचालक कृषि को निर्देश दिये की रासायनिक उर्वरक का विक्रय करने वाली दुकानों के निरीक्षण हेतु दल गठित किये जाये। ये दल नियमित रूप से दुकानो का निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौपेंगे। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले मे कैश कउांटर के माध्यम से उमरिया, चिल्हारी तथा मानपुर में एमपीएग्रो द्वारा रासायनिक उर्वरक का विक्रय किया जा रहा है। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, मुख्य चिकित्सा, एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ