उमरिया -विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान चंदिया तहसील के ग्राम पतरेई में 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले हाई स्कूल के बाउण्ड्री वाल का भूमिपूजन किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का संचालन किया गया है, योजना के तहत दो किस्तों का भुगतान किया जा चुका है । 25 जुलाई से 21 से 23 वर्ष की विवाहित महिलाओं तथा 23 से 60 वर्ष की वे महिलाएं जिनके घर में ट्रेक्टर है , के आनलाईन आवेदन भरे भरने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है । जिले भर में 25 जुलाई से आवेदन प्राप्तन करने की प्रक्रिया जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डाे में आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है । इसी तरह स्वामित्व योजना, आयुष्मान कार्ड योजना , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग के उत्थांन के लिए कार्य रही रही है । जरूरत है आगें बढ़कर उन योजनाओं का लाभ लेने की । इस अवसर पर चंद्र प्रकाश दुबे, पंकज तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट )
0 टिप्पणियाँ