धमोखर स्कूल में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का हुआ आयोजन , एमडीएम संचालन व्यवस्था एवं गुणवत्ता का भी किया निरीक्षण
उमरिया .स्कूल चले हम अभियान की मानीटरिंग एवं सहभागिता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उमरिया जिले के लिए नियुक्त मानीटरिंग अधिकारी सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग धनंजय सिंह भदौरिया ने जिले की मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम धमोखर में संचालित माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंनें शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर का परीक्षण करने हेतु विद्यार्थियों से गणित विषय के गुणा, भाग, जोड़, घटाना, हिंदी शब्द लिखाकर तथा पुस्तक वाचन कराकर किया । विद्यार्थियों द्वारा प्रश्नों के सही उत्तर देने पर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया । विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन एवं स्वाध्याय के लिए भी प्रेरित किया।
श्री भदौरिया ने स्कूल में भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों से संवाद कर मध्यान्ह भोजन, गणवेश वितरण, पाठय पुस्तकों के वितरण आदि के संबंध में भी जानकारी ली । भ्रमण के दौरान एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, डीपीसी सुमिता दत्ता , सीईओ मानपुर राजेंद्र शुक्ला, एपीसी तथा लायजनिंग आफीसर विनीत कुमार के.वी.साथ रहे ।
श्री भदौरिया ने मिडिल स्कूल धमोखर में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया । स्कूल में मध्यान्ह भोजन मीनू डिस्लेप बोर्ड लगवाने, रसोईयों का वेतन भुगतान समय से करने, खाद्यान्न का समय पर उठाव करने, किचन की मरम्मत कराने तथा साफ सफाई के संबंध में निर्देश भी दिए । निरीक्षण के समय प्राथमिक शाला में दर्ज 65 में से 42 बच्चे तथा माध्यमिक शाला में दर्ज 90 में से 65 बच्चे उपस्थित रहे । श्री भदौरिया ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यामिक सी एम राइज विद्यालय मानपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ताला के बच्चों से भी शैक्षणिक संवाद किया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ