Ticker

6/recent/ticker-posts

ICIC बैंक के नकली गोल्ड लोन मामले में 14 लोगों पर FIR दर्ज।


मपी के राजगढ़ में बैंक मैनेजर दलाल और ज्वेलर्स की मिलीभगत से नकली गोल्ड लोन के खुलासे से हड़कंप,तत्कालीन बैंक मैनेजर समेत 14 आरोपियों पर नामजद FIR दर्ज,अपना जमा पैसा वापिस लेने कई  चक्कर लगा चुके लोगो ने नही खुलने दिया मंगलवार को बैंक।

राजगढ़।एमपी के राजगढ़ स्थित आईसीआईसी बैंक में फर्जी लोन मामले में पुलिस ने 14 नामजद आरोपियों के विरुद्ध जालसाजी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है बता दें राजगढ़ जिला मुख्यालय की ICICI बैंक में पांच महीने पहले फ़रवरी माह में ऑडिट में सामने आए ग्रामीणो की 96 लाख रुपये की FD से OD की राशि आहरण करने के 17 लोगों पर केस दर्ज होने के बाद अब बैंक में नकली सोना रखकर धोखाधडी करने वाले 14 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

ICICI बैंक में मैनेजर और सोना परीक्षण करने वाले सुनार की मिलीभगत से बैंक में नकली गोल्ड रखवाकर गोल्ड लोन लेने व बैंक के 6316117 रूपये की वित्तीय क्षति के मामले में तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित 14 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की गयी है।
कोतवाली थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया की प्रखर पंचोली प्रबंधक ICICI की शिकायत पर तत्क़ालीन शाखा प्रबंधक हनुमंत मेवाड़े सहित 14 लोगो के विरुद्ध IPC की धारा 419,420,409,467,468,471 व 120 बी में केस दर्ज किया गया है।

इन्हे बनाया आरोपी

थाना प्रभारी के अनुसार FIR में आरोपी  साहिल निवासी कसेरा गली खिलचीपुर, अनिल मालवीय पुरानी तहसील राजगढ, तत्कालीन शाखा प्रबंधक हनुमंतशरण मेवाडै पारायण चौक राजगढ, सुनिल वर्मा भवानीपुरा राजगढ, सचिन कुम्भकार इंग्ले कालोनी,सूरजभानसिंह हैडगेवर कालोनी,  बंशीलाल  टांडीखुर्द, बालूसिंह मोरपिपली,  कन्हैयालाल मालवीय वार्ड क्र.11,रितेश दीक्षित बडी पुलिसलाईन, मानसिहं तलाईखेडा, नितिन बडोने तिलकनगर, मंजीत सोनी और गिरिराज सोनी राजगढ पर एफआईआर दर्ज की गयी है।
बता दें इन आरोपियों में तत्कालीन बैंक प्रबंधक सहित आधे से अधिक आरोपी 21 फ़रवरी को  फर्जी FD से आहरण करने के मामले दर्ज 17 लोगों पर एफआईआर में शामिल होने के कारण पहले से ही फरार है।

बयूरो रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ