ICICI बैंक में मैनेजर और सोना परीक्षण करने वाले सुनार की मिलीभगत से बैंक में नकली गोल्ड रखवाकर गोल्ड लोन लेने व बैंक के 6316117 रूपये की वित्तीय क्षति के मामले में तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित 14 लोगों पर नामजद FIR दर्ज की गयी है।
कोतवाली थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया की प्रखर पंचोली प्रबंधक ICICI की शिकायत पर तत्क़ालीन शाखा प्रबंधक हनुमंत मेवाड़े सहित 14 लोगो के विरुद्ध IPC की धारा 419,420,409,467,468,471 व 120 बी में केस दर्ज किया गया है।
इन्हे बनाया आरोपी
थाना प्रभारी के अनुसार FIR में आरोपी साहिल निवासी कसेरा गली खिलचीपुर, अनिल मालवीय पुरानी तहसील राजगढ, तत्कालीन शाखा प्रबंधक हनुमंतशरण मेवाडै पारायण चौक राजगढ, सुनिल वर्मा भवानीपुरा राजगढ, सचिन कुम्भकार इंग्ले कालोनी,सूरजभानसिंह हैडगेवर कालोनी, बंशीलाल टांडीखुर्द, बालूसिंह मोरपिपली, कन्हैयालाल मालवीय वार्ड क्र.11,रितेश दीक्षित बडी पुलिसलाईन, मानसिहं तलाईखेडा, नितिन बडोने तिलकनगर, मंजीत सोनी और गिरिराज सोनी राजगढ पर एफआईआर दर्ज की गयी है।
बता दें इन आरोपियों में तत्कालीन बैंक प्रबंधक सहित आधे से अधिक आरोपी 21 फ़रवरी को फर्जी FD से आहरण करने के मामले दर्ज 17 लोगों पर एफआईआर में शामिल होने के कारण पहले से ही फरार है।
बयूरो रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ