Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ में सर्वाधिक बाघ होने का अनुमान,आज जारी होंगे बाघ गणना के नतीजे।


राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण दिल्ली से 29 जुलाई राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर देश भर में हुई बाघ गणना 2022 के नतीजे जारी करेगा जिसे लेकर बाघों की सघन आबादी वाले बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में उत्साह का माहौल है,अनुमान है कि टाइगर रिसर्व बाँधवगढ में वर्ष 2022 की गणना में बाघों की संख्या बढ़कर 160 के ऊपर जा सकती है।


उमरिया।बाघों की सघन आबादी और सहजता से बाघ दर्शन के लिए मशहूर बाँधवगढ टाइगर रिसर्व वर्ष 2023 के लिए नई सौगात लेकर आया है,29 जुलाई को देश भर में बाघ गणना 2022 के आंकड़े राज्य और टाइगर रिसर्व  वार जारी किए जाएंगे,इसी कड़ी में उम्मीद जताई जा रही है कि 2018 के आकड़ो की तुलना में बाँधवगढ में बाघों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि होने वाली है,एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2018 में जहां बाँधवगढ में 120-24 बाघ थे वहीं 2023 की गणना में टाइगर रिसर्व बाँधवगढ में बाघों की संख्या बढ़कर 160 के ऊपर जा सकती है अगर ये आंकड़े सही साबित हुए तो पूरे प्रदेश में बाँधवगढ बाघों की संख्या और वंशवृद्धि के मामले में अव्वल हो जाएगा और मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार रखने में बड़ी भागीदारी बाँधवगढ टाइगर रिसर्व की साबित होगी।

मेहनत से हासिल हुआ मुकाम

बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के उपसंचालक लवित भारती ने बताया है कि टाइगर रिसर्व में बाघों की से संख्या में वृद्धि प्रबंधन के जमीनी अमले से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों की मेनहत का परिणाम है,जंगल के भीतर बाघों के आवास आहार के माकूल इंतजाम करना एक बड़ी चुनौती थी जिसे धीरे-धीरे पूरा करने का प्रयास किया गया,शाहकारी जीवो के लिए उनकी पसंद के घास के मैदान, जलस्त्रोत और सबसे बड़ी बात सुरक्षा प्रदान करने की है,जिसे लेकर प्रबंधन ने लगातार चौकसी बरती है।

ग्रामीणों ने भी की मदद

पूर्व में बाघ सहित वन्य जीव सरंक्षण का कार्य अकेले टाइगर रिसर्व प्रबंधन और वन विभाग का माना जाता रहा है लेकिन समय के साथ ग्रामीणों की धारणा में।परिवर्तन हुआ और पर्यावरण सरंक्षण।की दिशा में।लोग टाइगर रिसर्व प्रबंधन का साथ देने लगे,शिकार की सूचना हो या फिर वन भूमि में अतिक्रमण या वन सुरक्षा से जुड़ी कोई भी चीज ग्रामीणों ने कदमताल से वन्य जीव सरंक्षण में योगदान देना शुरू कर दिया है।

किये जायेंगे विविध आयोजन

बाँधवगढ टाइगर रिजर्व प्रबंधन बाघ गणना के नतीजों को लेकर सप्ताह भर से उत्साहित है,29 जुलाई राष्ट्रीय बाघ दिवस बाघ गणना के नतीजे जारी होने वाले दिन विशेष आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है जिसमे टाइगर रिसर्व मुख्यालय ताला में वन और वन्य जीव सेवा के दौरान जान गंवाने वाले वनकर्मियों और अधिकारियों की याद में शहीद स्मारक,बाँधवगढ वर्कर्स सोसाइटी के सदस्यों को समिति से हुई आय में हिस्सेदारी का वितरण,पदोन्नत वनपाल को स्टार लगाया जाना एवं टाइगर रिसर्व अंतर्गत वन्य जीवों के हमले से मारे गए लोगों के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान करना शामिल हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट) 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ