Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक बांधवगढ़ ने खिलाड़ियों को वितरित की खेल सामग्री

 

उमरिया  । मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा संचालित अभिनव योजना हॉकी फीडर सेंटर उमरिया के चयनित खिलाड़ियों को बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिव नारायण सिंह  द्वारा खेल सामग्री  का वितरण स्टेडियम ग्राउंड में किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जिला खेल अधिकारी  प्रतिपाल सिंह महोबिया ,जनप्रतिनिधि शंभू खट्टर, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार,शैलेंद्र सिंह गहरवार, शेख सलीम, मुकेश झरिया , चरण सिंह बरकडे, सहित खिलाडी उपस्थित रहे । इस अवसर पर खिलाडि़यों को मुख्यातिथि द्वारा खेल किट में हॉकी जूता ,बॉल ,सिंग गार्ड  ,मोजा,  टी-शर्ट आदि वितरण की। 

विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।  उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने जीवन में खेलों को अपनाकर कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम से अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है । ग्रामीण परिदृश्य से आने वाले विवेक सागर प्रसाद को मध्य प्रदेश की सरकार ने उनके हॉकी खेल में योगदान और खेल के आधार पर उन्हें सीधे डीएसपी के पद पर पदस्थ किया हैं  । आने वाले समय में उमरिया हॉकी फीडर सेंटर के भी खिलाड़ी अपने खेल में निखार लाते हुए मध्यप्रदेश के साथ-साथ उमरिया जिले का नाम रोशन करेंगे।

  जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी  प्रतिपाल सिंह महोबिया ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर बताया की किस प्रकार मध्यप्रदेश शासन खेल विभाग खिलाडि़यों को बेहतर सुविधाएं और खेल सामग्री उपलब्ध करा रहा है जिससे कि खिलाड़ी इनका उपयोग करके अपने तथा अपने जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं । आगामी माह में विधायक कप खेल प्रतियोगिता एवं खेलो मध्य प्रदेश खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं । कार्यक्रम में  एपीसी के जी भट्ट , अरुण भट्ट , हॉकी फीडर सेंटर खेलो इंडिया के कोच  प्रवीण पसेरिया हॉकी फीडर सेंटर के कोच संजय लोधी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की युवा समन्वयक रेशमा शर्मा ,श्याम शर्मा ,जगदीश मसराम ,चरण सिंह बरकड़े ,तथा जिले के सीनियर हॉकी खिलाड़ी तथा हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश बर्मन उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ