स्कूल प्रांगण में किया वृक्षारोपण
उमरिया । स्कूल चले हम अभियान के तहत कलेक्टर डा० कृष्ण देव त्रिपाठी एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने जिला मुख्यालय उमरिया स्थित शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया में विद्यार्थियों से भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत रूबरू चर्चा कर कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया । कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को आगें बढ़ने के लिए अब अनेकों क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध है । डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी, शासकीय सेवक, आईटी सेक्टर , इंटेलीजेंस सेक्टर, शिक्षा क्षेत्र, व्यापार, स्व उद्यम , आर्मी, पुलिस, खेल आदि जैसे कई क्षेत्र है जिनको विद्यार्थी अपनें कैरियर का निर्धारण कर सकते है । उन्होनें कहा कि स्कूल शिक्षा के दौरान ही विद्यार्थी को यह जानकारी होनी चाहिए कि वह भविष्य में किस क्षेत्र मे आगें बढ़ना चाहता है। उसी के अनुरूप उसे अपनी पढ़ाई के लिए विषय का चयन करना चाहिए । एकाग्रता एवं ईमानदारी से मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलेगी । सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि शासन द्वारा नई शिक्षा नीति में विभिन्न क्षेत्रों में स्व उद्यम, कौशल उन्नयन के माध्यम से आगें बढ़ने की व्यवस्था की है , इसके लिए विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग भी कराई जाती है । स्कूल की छात्रा मासिका श्रीवास्तव कक्षा 12 कला समूह ने कहा कि वह बीए एवं एम ए आनर्स की शिक्षा पूरी कर प्रशासनिक सेवा मे जाना चाहती है । लक्ष्मी साहू गणित समूह ने कहा कि वह आर्मी या प्रशासनिक क्षेत्र में तथा सविता सिंह कक्षा 12 वीं ने वन विभाग में शासकीय सेवा करनें की बात कही । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय प्रतिभा सिंह परिहार, पार्षद सविता सोधिंया, जय भारती साहू, शिक्षक अरविंद तिवारी, जितेंद्र सहित अभिभावक , शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चलने वाले तीन दिवसीय स्कूल चलें हम अभियान के तहत शाजापुर जिले के गुलाना सीएम राईज स्कूल से घंटी बजाकर अभियान की शुरूआत की। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव उदबोधन एवं प्रसारण देखा एवं सुना गया ।
कलेक्टर डा० कृष्ण देव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय प्रतिभा सिंह परिहार, पार्षद सविता सोधिंया ने स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ