प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विस्वास सारंग सच्चाई से बचते नजर ओर बोले मध्यप्रदेश में कोई घोटाले नही हो रहे हैं 2023 में शिवराज के नेतृत्व में फिर से बहुमत से प्रदेश में सरकार बनेगी।
टीकमगढ़।मध्यप्रदेश सरकार के चिकित्सा और शिक्षा मंत्री आज मीडिया के सवालों से बचते नजर आए जब उनसे पूंछा गया कि मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा घोटाला ,व्यापम घोटाला ,पोषण आहार घोटाला सहित तमाम घोटाले हो रहे है तो मंत्री विस्वास सारंग का चेहरा उतर गया और वह कैमरे के सामने से भागते नजर आए और बोले कोई घोटाला नही हो रहा हमारी सरकार में बेहतर काम हो रहे है,
सुनिए क्या कहा मंत्री ने
बता दें बुधवार को टीकमगढ़ जिले के दौरे पर मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री जिले के अस्तोत्र गांव में विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान पहुंचे जहां उन्होंने 10 करोड़ की लागत से बनने बाली 2 सड़को का भूमिपूजन किया और जनता को मंच से सम्बोधित किया उसी दौरान जब मीडिया ने उनसे पूंछा की प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का मिशन 2023 कैसे पूरा होगा तो वह मीडिया से बचते हुये नजर आए और बोले हमारी सरकार बनेगी ओर कहा कहा मंहगाई ओर बेरोजगारी नही है,वही जब उनसे पूंछा गया कि शिवराज सिंह की घोषणाओं पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने सवालिया निशान लगाए हैं और कहा है कि वर्ष 2013 एवं 2018 में की गई घोषणाएं अभी तक पूरी नही हुई तो जबाब में मंत्री विश्वाश सारंग ने कहा की केंद्रीय मंत्री ने काम करवाने को पत्र लिखा है,न कि शिकायत दर्ज कराई है,इस दौरान राकेश गिरी विधायक टीकमगढ़ अमित नुना जिलाध्यक्ष भाजपा सहित जिले के कलेक्टर एस पी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ