Ticker

6/recent/ticker-posts

समय पर उचित लाभ जनता को मिले,नवागत कलेक्टर ने बताई प्राथमिकता।


मरिया।जिले के नवागत कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने सोमवार को जिले का औपचारिक पद भर ग्रहण कर लिया है,सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा के दौरान कलेक्टर बुद्धेश कुमार ने जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई,उन्होंने कहा है कि सरकार की समस्त योजनाओं का उचित लाभ समय पर जनता तक पंहुचाना उनका लक्ष्य है,सरकार के सभी विभाग पूरी दक्षता के साथ काम करें,निर्माण और विकास के कार्य समय पर पूर्ण हो साथ ही निर्माण कार्यो का चुनौती के रूप में निरीक्षण और पर्यवेक्षण सतत किये जायें,कलेक्टर ने जिले की शिक्षा परमहत्व देने और विकास की गतिविधियों पर ध्यान देने के साथ साथ समय पर उचित लाभ जनता तक पंहुचाने की बात कही है,बता दें शाम आठ बजे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य उमरिया पंहुचे जहां अपर कलेक्टर गोविंद सिंह ने उनका स्वागत किया इस दौरान एसडीएम बाँधवगढ,तहसीलदार जन सम्पर्क अधिकारी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजुद रहे।
सुनिए नए कलेक्टर ने क्या कहा



2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं

उमरिया जिले के 18 वें कलेक्टर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य 2014 बैच के IAS अफसर हैं उन्होंने NIT रायपुर से BE इलेक्ट्रिकल की शिक्षा प्राप्त की है, एल एल बी तथा एल एल एम हैं साथ ही अभिरुचि साहित्यिक गतिविधियों में भी है,शासकीय सेवा की शुरुआत,नरसिंहपुर जिले से प्रारंभ की है साथ ही नरसिंहपुर,सिवनी, छिंदवाड़ा तथा सीहोर जिले में एस डी एम, स्कूल शिक्षा विभाग, इलेक्ट्रॉनिक विकास कार्पोरेशन में महा प्रबंधक,राज्य निर्वाचन आयोग में उप सचिव तथा भोपाल विकास प्राधिकरण में सी ईओ के पद पर अपनी सेवायें दे चुके हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ