Ticker

6/recent/ticker-posts

महुआ प्रसंस्करण इकाई ग्राम गुरूवाही का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 


केंद्र में साफ सफाई एवं केन्द्र को आकर्षक बनाने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

उमरिया। कलेक्टर डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने बुधवार को मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम गुरूवाही में महुआ प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि महुए की विभिन्त्र उत्पाद   बनाये जा रहे है, जिसमे महुए के बिस्किट, महुए के लड्डू, कोदो कुटकी की बिस्किट आदि शामिल है। केंद्र में लक्ष्मी स्व सहायता समूह, ममता स्व सहायता समूह सहित दो अन्य समूहों द्वारा महुए के विभिन्न उत्पादों को बनाया जा रहा है । 

   कलेक्टर ने कहा कि महुआ उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र को आकर्षक रूप से सुसज्जित किया जाए एवं केंद्र में साफ सफाई रखी जाए , ताकि यहाँ तक आने वाले उपभोक्ता के लिए केंद्र आकर्षण का केंद्र बन सके । कलेक्टर ने केन्द्र में काम कर रही स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की , इस दौरान उन्होंने बताया कि महुए की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए नेट वाले महुए का उपयोग किया जा रहा है।  पर्याप्त मात्रा में  महुए से बने उत्पादों का ऑर्डर मिल रहा है। वह मेला भोपाल में महुए से बनी बिस्किट, लड्डू के स्टॉल लगाए गए थे। निरीक्षण के दौरान एस डी एम मानपुर कमलेश पूरी, सी ई ओ मानपुर राजेन्द्र शुक्ला, जिला समन्यवक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, ए एस ओ जे एल मोगरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ