MP में विकास के दावे तो बहुत किये जाते हैं लेकिन गांव बीहड़ में तस्वीर आज भी सदियों पुरानी नजर आ रही है ताजा मामला प्रदेश के बुरहानपुर जिले का है जहां के एक गांव में सड़क और पुल न होने से ग्रामीण आज भी खाट में मरीज को लेकर गहरी नदी पार करते देखे जा रहे हैं।
देखे वीडियो-
बुरहानपुर।जिले के जम्बूपानी मे तेज बारिश से सड़क उखड़ गई और आवागमन के लिए बना पुल बहकर टूट गया जिस कारण लोगो को आवागमन का रास्ता नही बचा मजबूरी में लोग नदी के गहरे पानी में से मरीज को खटिया पर लेटाकर नदी पार कर है विडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है दरअसल बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर जम्बूपानी में भारी बारिश से आवागमन के लिए बनाई गई सड़क और पुल दोनों टूटकर बह गया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन के लिए जद्दोजहद करना पड़ रही है आलम ये है कि गांव में मरीज को उपचार के लिए जिला मुख्यालय लाने के लिए ग्रामीणों को मरीज को खटिया पर लेटाकर पैदल नदी के गहरे पानी मे से जाना पड़ रहा है नदी के पानी मे खटिया पर लेटाकर ले जाने का विडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ