Ticker

6/recent/ticker-posts

एमपी का 54वां जिला होगा नागदा,सीएम शिवराज सिंह ने की घोषणा।



MP Elections 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उज्जैन नागदा से अलग होकर नया जिला बनाया जाएगा.


MP Election 2023: चुनावी साल में CM शिवराज ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने नागदा को जिला बनाने का एलान कर दिया है. दरअसल, उज्जैन जिले के नागदा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही है. इसी तरह नगर परिषद उन्हेल को तहसील बनाने की मांग भी जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर की जाती रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागदा को जिला बनाने की घोषणा करते हुए लोगों का दिल जीतने की कोशिश की है. नागदा को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी. नागदा को जिला बनने की घोषणा होने के बाद अब मध्य प्रदेश में 54 जिले हो जाएंगे.


लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित किया


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को उज्जैन जिले के नागदा पहुंचे. जहां उन्होंने लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोड शो भी किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से विपक्ष पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि लाडली बहना को अभी ₹1000 महीने से शुरुआत की गई है. इसके बाद धीरे-धीरे राशि बढ़ाकर इसे ₹3000 तक ले जाया जाएगा. विपक्ष का गरीबों के लिए निकाली जाए योजनाओं को लेकर पेट दुख रहा है. उन्होंने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति तक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागदा को जिला बनाने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि नागदा को जिला बनाते हुए यहां पर काफी विकास कार्य भी किए जाएंगे,वर्तमान में मध्यप्रदेश में मऊगंज को मिलाकर 53 जिले हैं. चुनावी साल में मध्यप्रदेश के जिलों में एक और नाम बढ़ गया है. नागदा के जिला बनने के बाद एमपी में 54 जिले हो जाएंगे. नागदा खाचरोद विधान सभा सीट पर जिला बनाने का मुद्दा कई वर्षों से चल रहा था.वर्तमान में यह सीट कांग्रेस के खाते में है, इसे बीजेपी लंबे समय से अपनी तरफ लाने की कवायद में जुटी हुई है.
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ