जिला चिकित्सालय में सफाई हेतु आटोमेटिक मशीन , लाण्ड्री की सुविधा, पार्किग शेड, आर ओ वाटर की सुविधा देने के दिए निर्देश
उमरिया। जिला चिकित्सालय में जिले भर से मरीज आते है। इन मरीजों को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन की प्रतिबध्दता है। कलेक्टर डा० कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिला चिकित्सालय में सफाई हेतु आटोमेटिक मशीन , लाण्ड्री की सुविधा, पार्किग शेड, आर ओ वाटर की सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनाएं रखने हेतु विद्युत विभाग एवं ई एण्ड एम के इंजीनियरों को प्रस्ताव तैयार करनें के निर्देश दिए । बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा० आर के मेहरा, सी एस डा० के सी सोनी, डीएचओ डा० संतोष चौधरी, डीआईओ डा० ऋचा गुप्ता, कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल, ई एण्ड० एम के सहायक यंत्री , सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका उमरिया के स्वच्छता निरीक्षक, पैथालाजी सेंटर प्रभारी, डीपीएम अर्पिता सिंह, प्राजीत कौर, अनिल सिंह, रोहित सिंह, बुध्द राम रहंगडाले सहित जिला चिकित्सालय के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में जिले में चल रही एंबुलेंस, 108 एंबुलेंस तथा जननी वाहन की जानकारी तथा उसमें कार्य करने वाले वाहन चालक एवं अटेण्डर की जानकारी प्राप्त की। इसी तरह संजीवनी क्लीनिक के शीघ्र संचालन के निर्देश दिए । कलेक्टर ने सिकिल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले मे किए जा रहे कार्य की जानकारी ली । उन्होने कहा कि जिले में अभी तक चिन्हित किए गए 188 मरीजों में से 110 का फालोअप किया जा रहा है । फालोअप करने के लिए कार्य योजना बनानें तथा मरीजवार फालोअप कार्ड बनानें के निर्देश दिए । जिसमें मरीज से संबंधित सभी जानकारियां प्रविष्ट की जाए । रोगी कल्याण समिति की समीक्षा की जिसमे बताया गया कि रोगी कल्याण समिति में 70 लाख रूपये की आय हुई तथा 40 लाख रूपये व्यय किए गए । कलेक्टर ने डीडीआरसी तथा जिला चिकित्सालय परिसर की साफ सफाई के संबंध में नगर पालिका उमरिया के स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे को नियमित साफ सफाई करानें के निर्देश दिए ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट।)
0 टिप्पणियाँ