Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्सकों की उपस्थिति सार्थक एप्प से ली जाए - कलेक्टर

 

उमरिया . कलेक्टर डा के डी त्रिपाठी ने कहा कि शासकीय अस्पतालों में आने वाले मरीजों को व्यवस्थित रूप से चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलें , इसके लिए आवश्यक है कि चिकित्सक निर्धारित समय में स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थित रहे । चिकित्सकों की उपस्थिति सार्थक एप्प  के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाए । कलेक्टर ने कहा कि टेली मेडीसिन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाए साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रों  तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्रों  की ओपीडी में दर्ज मरीजों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए । उन्होंने दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए अब तक की उपलब्ध की जानकारी प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए । इसी तरह सिकल सेल से पीडित बच्चों की पहचान के लिए स्कूलों मे चलाए जा रहे स्वास्थय परीक्षण अभियान की समीक्षा की तथा कैलेण्डर बनाकर क्रियान्वित करनें के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, एसडीएम टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ