QARANT NEWS KATNI - निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रामनिवास सिंह वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ।
कटनी निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इंदौर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसे नगरपालिक निगम कटनी सीमांतर्गत सभी 45 वार्डों में चिन्हित स्थानों पर एल ई डी के माध्यम से दिखाया गया साथ ही स्थानीय कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक नगर पालिक निगम कटनी के सभी 45 वार्डों में आयोजित किया गया। स्थानी कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा स्थल पर उपस्थित पात्र बहनों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया और उन्हें दूसरी किस्त प्राप्त होने की बधाई दी।
महिलाओं को सावन के पहले सोमवार को मिला तोहफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा इंदौर से सभी पात्र बहनों के खाते में योजना की दूसरी किस्त सिंगल क्लिक के माध्यम से 1000-1000 रुपए की राशि का अंतरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा लाड़ली बहना सेना को शपथ दिलाई ताकि वह लाड़ली बहना योजना के साथ ही महिला सशक्तिकरण की अन्य योजनाओं को भी बेहतर तरीके से लागू करने में अपना योगदान दे सकें।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त के अंतरण करने पर धन्यवाद प्रेषित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ