Ticker

6/recent/ticker-posts

पटवारी परीक्षा को लेकर NSUI का अनोखा प्रदर्शन, गधों के साथ निकाली पैदल रैली

NSUI ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता घोड़ा अस्पताल से तहसील तक गधों के साथ पैदल रैली निकाली।


जबलपुर।मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। परीक्षा पास करने वाले ऐसे युवा थे जिन्हें प्रदेश की राजधानी तक का नाम नहीं पता था। जिसे लेकर आज जबलपुर में NSUI ने अनोखा प्रदर्शन किया। दरअसल, कार्यकर्ता गधों को लेकर तहसील पहुंचे और घेराव किया। बता दें कि घोड़ा अस्पताल से जबलपुर तहसील तक NSUI के कार्यकर्ताओं ने गधों के साथ पैदल रैली निकाली। हालांकि, प्रदर्शन कर रहें छात्रों को पुलिस ने तहसील के अंदर जाने से रोक लिया।


मामले को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सचिन रजक का कहना है कि सरकार में बैठे बड़े- बड़े लोगों ने लाखों रुपए लेकर गधों को पास करवा दिया। आने वाले समय में यही गधे राजस्व का काम करेंगे। सचिन रजक का कहना है कि आज दर्जन भर गधों को जबलपुर तहसील लाया गया है और हम उनको शपथ ग्रहण करवाने लें जा रहें थे लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने बलपूर्वक हमें रोका। NSUI के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार पटवारी भर्ती को निरस्त कर फिर से परीक्षा नहीं करवा लेती तब तक प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ