उमरिया -आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान का संचालन 10 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य किया जाएगा । जिला प्रशासन द्वारा जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला को तिरंगा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । निर्धारित राशि पर तिरंगा खरीदा जा सकेगा । तिरंगा अभियान की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के उददेश्य से जन अभियान परिषद तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों द्वारा सार्वजनिक स्थलों में दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक 7 अगस्त से 12 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान संचालित करेगे तथा तिरंगा यात्रा रैली निकाली जाएगी । जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी स्कूलों तथा महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे । उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय 7 अगस्त से 11 अगस्त तक हाट बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक एवं प्रेरक गीतों के माध्यम से तिरंगे के महत्व की जानकारी आम जन तक पहुंचायेगे। 10 अगस्त को जिले भर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा । 11 अगस्त को मशाल रैली निकाली जाएगी । कार्यक्रम के दौरान सेल्फी. प्वाइंट भी बनाए जाऐगे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ