उमरिया .तिरंगा झंडा देश की आन, बान और शान का प्रतीक है, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश में घर घर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया है।
जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर घर तिरंगा फहराने की अपील जिला वासियों से की है। आपने कहा है कि गत वर्ष घर घर तिरंगा अभियान में जिला वासियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया था, इस वर्ष भी इस अभियान को और अधिक उत्साह से मनाया जाय, आपने बताया कि गत वर्ष के तिरंगा झंडा उपयोग किये जा सकते हैं, जिला प्रशासन ने और भी झण्डे उपलब्ध कराये है, आजीविका मिशन कार्यालय जिला पंचायत उमरिया से निर्धारित राशि में खरीदे जा सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने भी आजादी के अमृत महोत्सव में घर घर तिरंगा फहराने, तिरंगा रैली निकालने, शहीदों के परिवार जनों को सम्मानित करने, पौधरोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने की अपील की है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ