रक्षासूत्र कलावा बांधकर राष्ट्र कल्याण सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया
उमरिया .स्नेह यात्रा के दूसरे दिन की शुरूआत संत शिरोमणि साध्वी के नेतृत्व में प्रातः 9 बजे ग्राम ताला से शुरू हुई । ग्राम पंचायत ताला में स्नेह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया एवं परम पूज्य साध्वी शिरोमणि जी का सेवा बस्ती की महिलाओं और पुरुषों के द्वारा कलश के साथ में टीका लगाकर स्वागत किया गया । साध्वी शिरोमणि जी के द्वारा सामाजिक समरसता, एक साथ सामाजिक कल्याण की राष्ट्र कल्याण की भावना को बढ़ाने की बात कही गई । इस मौके पर ग्राम वासियों के साथ में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह , जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला , विकासखंड समन्वयक महेन्द्र सिंह तराम , सहित नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि, परामर्शदाता, प्रस्फुटन समितियों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। उसके बाद यह यात्रा ग्राम रंछा, कुछवाही, गुरूवाही होते हुए पतौर पहुंची जहां दोपहर को विश्राम हुआ । इसी दिन ग्राम भड़ारी, माला, पटेहरा, कुठुलिया होते हुए अमिलिहा पहुंची , जहां रात्रि विश्राम हुआ। स्नेह यात्रा का जगह जगह किया गया . इस अवसर पर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला, परामर्श दाता, प्रस्फु्टन समितियां उपस्थित रही।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ