Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले के ओलम्पियाड में राज्य स्तर पर चयनित होने वाले 23 विद्यार्थियों का विधायक ने किया सम्मान

 



उमरिया । प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्तर से ही विद्यार्थियों को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाने हेतु विभिन्नि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है । कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की ओलम्पियाड परीक्षा आयोजित कर उनकी प्रतिभा एवं क्षमता को पहचान कर उन्हे उनकी रूचि के अनुसार विकसित एवं पल्लिवित करनें का कार्य शिक्षकों का है । जिले से 23 विद्यार्थी राज्य  स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है । इन विद्यार्थियों के शिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद देता हूं । आगें भी इनकी प्रतिभा के अनुसार आगें बढने का अवसर मिले जिससे ये नन्हे मुन्ने  बच्चे जिले का नाम रोशन कर सके । यह विचार बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कलेक्टर सभागार में आयोजित ओलम्पियाड वर्ष 2022-23 के चयनित 23 विद्यार्थियों को सम्माानित करते हुए व्यक्त किए । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया । इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम,नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, पाली की अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, मानपुर की अध्यंक्ष भारती सोनी, नौरोजाबाद की अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह, चंदिया के उपाध्यक्ष रामनारायण पयासी,  डीपीसी सुमिता दत्ता,   एपीसी तथा शिक्षक , अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । 

    सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि ओलम्पियाड प्रतियोगिता में जिले में कुल 8 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया , जिनमें से 924 विद्यार्थी जिला स्तर के लिए तथा 23 विद्यार्थी राज्य स्तर के लिए चयनित हुए । विनय सिंह राठौर हायर सेकेण्डरी स्कूल निपनिया ने विज्ञान प्रश्न मंच तथा हिंदी में तथा ज्योति बर्मन माध्यमिक बालिका पाली ने गणित एवं अंग्रेजी में सफलता प्राप्त की । कार्यक्रम में विद्यार्थी गीतांजलि गुप्ता मानपुर ने स्वागत गीत की प्रस्तु्ति दी । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ